वियना में स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था ने 15 तारीख को रिपोर्ट जारी करके ईरान की आलोचना की कि उस की नाभिकीय समस्या पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करने की सदिच्छा नहीं है। इस संस्था ने ईरान से यथार्थ कार्यवाई करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग करने की अपील की, ताकि संबंधित संदेह को मिटाया जा सके।
सुश्री च्यांग य्वू ने पत्रकारों के संबंधित सवालों का जवाब देते समय बताया कि चीन अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था और महा निदेशक द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा करता है। उन्होंने यह दोहराया कि चीन हमेशा यह मानता आया है कि वार्तालाप ईरानी नाभिकीय समस्या के समाधान का एकमात्र तरीका है। आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष राजनयिक प्रयास को मजबूत करके वार्तालाप की प्रक्रिया को बरकरार रखेंगे और ईरानी नाभिकीय समस्या के चतुर्मुखी , चिरस्थायी व अच्छी तरह समाधान करने की खोज करेंगे। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |