2008-09-16 19:55:41

वेनेजुएला के राष्ट्रपति श्री छावेज़ चीन की यात्रा करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री च्यांग यू ने 16 तारीख को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ के निमंत्रण पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति श्री हुगो राफ़ाएल छावेज़ फ़्रयास 23 से 25 तारीख तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

श्री च्यांग यू के परिचय के अनुसार पिछले वर्ष के अंत के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति श्री छावेज़ ने जल्द से जल्द चीन की यात्रा फिर एक बार करने की आशा जतायी थी। दोनों पक्षों ने नेताओं की कार्यसूची के अनुसार यात्रा का समय निश्चित किया गया। श्री च्यांग यू ने कहा कि राष्ट्रपति श्री छावेज़ की चीन की यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ उन के साथ वार्ता करेंगे। दोनों पक्ष दोनों देशों के संबंधों व समान रुचि वाले मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे, और कानून, खेल व गुणवत्ता-जांच आदि क्षेत्रों में सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे।

श्री च्यांग यू ने संवाददाता के संबंधित प्रश्नों का जवाब देते समय कहा कि चीन व वेनेजुएला का सहयोग समान व आपसी लाभ और समान विकास के नियम व बुनियाद के आधार पर विकसित किया गया है। यह किसी तीसरे पक्ष के प्रति नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वेनेजुएला विश्व में सब से महत्वपूर्ण तेल निर्यातक देशों में से एक है। वर्तमान में चीन द्वारा वेनेजुएला से आयातित तेल की मात्रा चीन द्वारा आयातित तेल की कुल मात्रा का 4 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में चीन व वेनेजुएला का सहयोग अन्य देशों के प्रति वेनेजुएला की तेल सप्लाई पर प्रभाव नहीं डालेगा।(चंद्रिमा)