2008-09-16 13:28:25

रूस के चीनी शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संवर्द्धन संघ के स्थाई उपाध्यक्ष ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की प्रशंसा की

रूसी चीनी शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संवर्द्धन संघ के स्थाई  उपाध्यक्ष श्री ली जोंगलुन ने हाल में मास्को में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक से विकलांगों ने अपना मंच प्राप्त किया है।

श्री ली जोंगलुन ने कहा कि पैरा-ऑलंपिक के मेजबान  देश के रूप में चीन ने इस के तैयारी कार्य को भारी महत्व दिया और खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं   और दैनिक जीवन   के लिए सुविधापूर्ण स्थितियां तैयार कीं । इस के साथ ही चीनी समाज के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने पैरा आलम्पिक पर पेइचिंग ऑलंपिक के बराबर उत्साहपूर्ण व्यवहार किया ।

श्री ली जोंगलुन ने कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक ने मानवता की शोभा , सामंजस्य, न्याय और प्यार की भावना प्रदर्शित की है  , वह सदा के लिए अविस्मरणीय याद बनेगा ।(श्याओ थांग)