15 तारीख को पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का दसवां दिन है । चीनी प्रतिनिधि मंडल ने इसी दिन 17 स्वर्ण पदक हासिल किए और कुल मिलाकर 80 स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जो एथेंस पैरा ऑलंपिक के 63 स्वर्ण पदकों से ज्यादा हैं और चीनी टीम स्वर्ण पदक तालिका में पहला स्थान पर रही है ।
15 तारीख को मौजूदा पैरा ऑलंपिक की सभी तैराकी प्रतियोगिताएं समाप्त हुईं । आज चीनी तैराकी टीम ने तीन स्वर्ण-पदक प्राप्त किए और मौजूदा पैरा ऑलंपिक की तैराकी प्रतियोगिताओं में चीन ने कुल 13 स्वर्ण-पदक हासिल किए ।
ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं में 15 तारीख को चीनी टीम ने और छह स्वर्ण-पदक हासिल किए । इस प्रकार पैरा ऑलंपिक में चीन ने कुल 33 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
15 तारीख को चीनी खिलाड़ियों ने टेबल-टेनिस, भारोत्तोलन आदि की प्रतियोगिताओं में भी अनेक स्वर्ण-पदक प्राप्त किए ।
16 तारीख को पेइचिंग पैरा ऑलंपिक खेल अंतिम दौर में प्रवेश हुए, आज 37 स्वर्ण-पदक पैदा होंगे, जिन में सौ मीटर दौड़ सब से ध्यानकर्षक है । (श्याओ थांग)