श्री फ़ेन च्येन चोंग ने पेइचिंग पैरा आलंपिक के प्रमुख न्यूज़ केंद्र में संवाददाता को इन्टरव्यू देते समय कहा कि पेइचिंग पैरा आलंपिक ने विभिन्न देशों व क्षेत्रों के विकलांग खिलाड़ियों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को बढ़ाया, विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय पैरा खेल संगठनों के संपर्कों को घनिष्ठ बनाया, विश्व में चीन के विकलांग खेल के प्रभाव को विस्तृत किया, और चीन की बेहतर मानवाधिकार की सुनिश्चितता को दिखाया।
श्री फ़ेन च्येन चोंग ने कहा कि चीन ने पैरा आलंपिक के आयोजन से पूरे समाज में मानवता , नैतिकता व मानवाधिकार की समझ को और मजबूत किया, और विकलांग लोगों के स्वास्थ्य, रोजगार व शिक्षा आदि विभिन्न गारंटियों व विकलांग लोगों के सांस्कृतिक कार्य पर गहरा प्रभाव डालेगा।(चंद्रिमा)