14 तारीख को चीन का परंपरागत मध्य शरत् उत्सव था । यह भी एक ऐसा दिन बन गया, जिस में पैरा आलंपिक के उदघाटन के बाद चीनी प्रतिनिधि टीम ने सब से ज्यादा स्वर्ण पदक बटोर लिये हैं। चीनी खिलाड़ियों ने ट्रैक एन्ड फ़िल्ड, भारोत्तोलन, पहिएदार कुर्सी के तलवार, तैराकी, निशानेबाज़ी आदि इवेंटों में कुल 14 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। जिससे चीनी टीम लगातार 63 स्वर्ण पदकों व 159 पदकों के अंकों से स्वर्ण पदक के तालिका में पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर रही ब्रिटेश टीम ने अभी तक 41 स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
अन्य देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ़्रीकी लड़की नाटालिए डू तोइट ने उसी दिन की महिला 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी की एस.9 वर्ग की प्रतियोगिता में अपना पांचवां स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस के अलावा उसी दिन नार्वे, मंगोलिया व चीनी थाइपेइ के खिलाड़ियों ने भी अपने अपने प्रतिनिधि मंडल के लिये पेइचिंग पैरा आलंपिक का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।
15 तारीख को पेइचिंग पैरा आलंपिक का नौवां दिन है, और 51 स्वर्ण पदक हासिल हुए। उन में तैराकी के 17 स्वर्ण पदक हैं, और ट्रैक एन्ड फ़िल्ड के 18 स्वर्ण पदक हैं।(चंद्रिमा)