चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 13 सितंबर को घोषणा की कि इधर के दिनों में कुछ देशों के नेता चीन की यात्रा करके पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह में भाग लेंगे।
चीन सरकार के निमंत्रण पर गिनी बिस्सो के राष्ट्रपति श्री चोओ बेर्नार्दो विएरा 16 से 19 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे, जोर्डन के शाह अब्दुला द्वितीय 17 व 18 सितंबर को चीन की यात्र करेंगे।
चीन सरकार के निमंत्रण पर बंगलादेश की काम चलाऊ सरकार के प्रधानमंत्री श्री फाखरुद्दीन अहमद 15 से 18 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे, नाइजर के प्रधानमंत्री श्री सैनी ओमारो 16 से 21 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे, सामोया के प्रधान मंत्री तुईलाएपा 16 से 18 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे।
चीन सरकार के निमंत्रण पर तुर्कमानिस्तान के उप प्रधानमंत्री 16 से 20 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे और टोंगा के उप प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री श्री विल्लीआमी टांगी 16 से 18 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे।
उक्त नेता पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह में भाग लेंगे।
(वनिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |