2008-09-12 18:20:20

तिब्बत में सांस्कृतिक अवशेष के 739 नए स्थानों का पता लगाया गया

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार 26 अगस्त तक इस साल शुरु हुई राष्ट्रीय सांस्कृतिक अवशेष की जांच में तिब्बत में सांस्कृतिक अवशेष के 739 नए स्थानों का पता लगाया गया है।

सूत्रों के अनुसार पिछले मार्च से तिब्बत के सांस्कृतिक अवशेष जांच दल ने 12 काउंटियों में जांच-पड़ताल की और अटल सांस्कृतिक अवशेष के 979 स्थान हैं, जिन में सांस्कृतिक अवशेष के 739 नए स्थानों का पता लगाया गया है। सांस्कृतिक अवशेष जांच कर्मचारियों ने तिब्बत के अल्ली क्षेत्र में सांस्कृतिक अवशेष के लगभग 70 नए स्थानों का पता लगाया है।

(वनिता)