2008-09-12 18:11:47

कुछ देशों के नेताओं, जनता व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संबंधित व्यक्तियों ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड की प्रशंसा की

इधर के दिनों में कुछ देशों के नेताओं, जनता व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संबंधित व्यक्तियों ने अलग-अलग तौर पर पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के विभिन्न संगठनात्मक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि चीन विश्व विकलांग कार्य के लिए बड़ा योगदान दे रहा है। चीन की यात्रा करने वाले बंगलादेश की काम चलाऊ सरकार के प्रधानमंत्री श्री फखरुद्दीन अहमद ने 11 सितंबर को संवाददाता के साथ इन्टरव्यू में कहा कि उन्होंने पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्घाटन व समापन समारोह व कुछ खेलों को देखा है। शानदार पेइचिंग ऑलंपियाड ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि वे होने वाली चीन यात्रा व पेइचिंग पैरा ऑलंपियड के समापन समारोह की अपेक्षा में है। विश्व विकलांग संघ के माननीय अध्यक्ष श्री कर्फोद ने 11 तारीख को संवाददाता के साथ इन्टरव्यू में कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के बेहतर संगठनात्मक कार्य के लिए चीन को विश्व के विकलांगों की प्रशंसा मिली है। श्री कर्फोद ने यह भी कहा कि सफल पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के विकलांग कार्यों को आगे बढाएगा। चीन विकलांगों के जीवन को सुधारने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इस दूरदर्शितापूर्ण कार्यवाही को विश्व की शाबाशी मिलेगी। ब्राजील की सीनेट की न्यूज एजेंसी में काम कर रहे संवाददाता श्री मागाल्हैस ने कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड का उद्घाटन समारोह शानदार है। विकलांग कला मंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से लोगों को विकलांगों के प्रति चीन का प्यार महसूस हुआ है। (वनिता)