2008-09-12 10:20:00

ग्यारह तारीख को पेइचिंग पैरा ओलंपिक की प्रतियोगिताओं की स्थिति

ग्यारह तारीख को पेइचिंग पैरा ओलंपिक में मैच का पांचवां दिन था। उसी दिन कुल 44 स्वर्ण-पदक हासिल हुए। चीनी प्रतिनिधि मंडल उसी दिन तक टेबल-टेनिस व ट्रैक एन्ड फ़ील्ड की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके कुल 33 स्वर्ण पदकों और 96 पदकों के साथ स्वर्ण-पदक तालिका व पदक तालिका दोनों में पहले स्थान पर रहा। ब्रिटेन व अमरीका के प्रतिनिधि मंडल क्रमशः 27 व 18 स्वर्ण पदकों से स्वर्ण-पदक तालिका में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
बारह तारीख को पेइचिंग पैरा-ओलंपिक में 54 स्वर्ण-पदक हासिल होंगे। इस दिन स्वर्ण-पदक मुख्य तौर पर ट्रैक एन्ड फ़ील्ड, तैराकी व राजमार्ग साइकिल तीन बड़ी इवेंटों पर केंद्रित हैं।
बारह तारीख को ट्रैक एन्ड फ़ील्ड व तैराकी में क्रमशः 18 व 16 स्वर्ण-पदक हासिल होंगे। साइकिल मैच में राजमार्ग प्रतियोगिता के 15 स्वर्ण-पदक हासिल होंगे। चीनी टीम पुरुष व महिलाओं की व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। और 12 तारीख को पैरा ओलंपिक की विशेष स्थापित इवेंट पहिएदार कुर्सी रग्बी की प्रतियोगिता भी शुरू होगी। चीनी टीम का मैच सब से पहले शक्तिशाली अमरीकी टीम से होगा। इसी दिन बोचिया के अंतिम तीन स्वर्ण पदक भी हासिल होंगे, चीन व स्पेन टीम कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्द्धा करेंगी। (चंद्रिमा)