2008-09-12 08:45:51
रूस विकलांग खेल क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग पर बल देगा
रूसी पैरा ऑलंपिक की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री पावेल रोशकोव ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि रूस विकलांग खेल के क्षेत्र में चीन के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को मज़बूत करेगा, ताकि दोनों देशों में विकलांग खेल कार्य के समान विकास को आगे बढ़ाया जा सके।
श्री रोशकोव ने कहा कि रूस और चीन परम्परागत शक्तिशाली खेलकूद वाले देश हैं और पैरा-ऑलंपिक की प्रतियोगिताओं में दोनों की अपनी-अपनी विशेषता हैं । रूसी पैरा-ऑलंपिक समिति ने दोनों देशों के सहयोग मामले पर काम करना शुरू किया है।
श्री रोशकोव ने कहा कि पेइचिंग ने विश्व के सामने शानदार पैरा-ऑलंपिक पेश किया है । वर्ष 2014 में रूसी शहर सोची शीत पैरा-ऑलंपिक का आयोजन करेगा, देनों देशों की पैरा-ऑलंपिक समितियों के बीच बड़े पैमाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के क्षेत्र में सहयोग की व्यापक गुंजाइश मौजूद है । (श्याओ थांग)