2008-09-11 19:30:34

चीन ने जापान के संबंधित विभाग से यह मांग की कि वह समुचित व न्यायपूर्ण रूप से जापान में हूपेई प्रांत की महिला मजदूरों के वेतन के विवाद का समाधान करे

जापान में चीन के हूपेई प्रांत की छ महिला मजदूरों के वेतन के विवाद के मामले के प्रति चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 11 सितंबर को पेइचिंग में कहा कि चीन ने जापान के संबंधित विभाग से यह मांग की है कि वह जल्द ही जांच करके इस मामले का समुचित व न्यायपूर्ण रूप से समाधान करे, ताकि चीन की महिला मजदूरों के कानूनी हितों की रक्षा की जा सके।

सूत्रों के अनुसार जापान में काम कर रहीं चीन के हूपेई प्रांत की छ महिला मजदूर रोजाना 15 घंटे काम करती हैं व कम वेतन पाती हैं। उन्होंने वेतन बढ़ाने की मांग की। लेकिन जापान की कंपनी ने उन लोगों को चीन में वापस भेज दिया। महिला मजदूरों ने इस कंपनी से प्रतिरोध किया, जिन में 3 लोग घायल हुए हैं और अन्य 3 जबरन स्वदेश भेजी गईं हैं। सुश्री चांग यू ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए उक्त बात कही।

सुश्री चांग यू ने कहा कि यह मामला पैदा होने के बाद चीन के विदेशमंत्रालय व जापान स्थित चीनी दूतावास ने इस पर बड़ा ध्यान दिया और जल्द ही कार्यवाही की। जापान स्थित चीन के दूतावास ने इस मामले के समाधान के लिए अधिकारी भेजा है। यह अधिकारी दोनों पक्षों के साथ मुलाकात करके स्थिति मालूम करेगा और चीन की महिला मजदूरों को देखने के बाद स्थानीय पुलिस संस्था, श्रम संरक्षण व निरीक्षण विभाग के समक्ष अपना चिंता व्यक्त करेगा।

सुश्री चांग यू ने जोर देते हुए कहा कि चीन का विदेश मंत्रालय व जापान स्थित चीनी दूतावास इस मामले की प्रगति पर ध्यान देगा और संबंधित काम करेगा।

(वनिता)