2008-09-11 19:21:53

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता:बातचीत चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक मतभेदों का समाधान करने का कारगर उपाय है

चीन-अमेरिका वाणिज्य व व्यापार संयुक्त कमेटी का 19वां सम्मेलन 16 तारीख को अमेरिकी लॉस एंजेल्स में आयोजित होगा। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और अमेरिका के संबंध की प्रमुख विशेषता पारस्परिक लाभ है । तथ्यों से साबित है कि वार्ता व मशविरा करना दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद का समाधान करने का कारगर उपाय है।

संवाददाता सम्मेलन में जवाब देते हुए सुश्री चांग यू ने उक्त बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि चीनी उप प्रधान मंत्री श्री वांग छीश्यान और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री श्री गुटिएरेज़ और व्यापार प्रतिनिधि सुश्री सुसान संयुक्त कमेटी के सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे। इस के अलावा,चीनी वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग और सूचना मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, राष्ट्रीय गुणवत्ता जांच और निरीक्षण संगरोध महाब्यूरो तथा राष्ट्रीय खाद्य पदार्थ व दवा निगरानी व प्रबंधन ब्यूरो के दस से अधिक वरिष्ठ अधिकारी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। चीन की आशा है कि सुचारू रूप से चीन-अमेरिका व्यापार सवालों का समाधान करने और दोनों देशों के अर्थ-व्यापार के स्वस्थ व स्थिर सहयोग को बढ़ाने के लिए यह सम्मेलन सकारात्मक भूमिका अदा करेगी।

चीन और अमेरिका आपसी व्यापारिक साझेदार हैं। गत वर्ष द्विपक्षीय व्यापार रकम तीन खरब दो अरब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही । सुश्री चांग यू ने बल देकर कहा कि चीन-अमेरिका अर्थ-व्यापार का सहयोग न सिर्फ़ दोनों देशों की जनता के लिए लाभकारी रहा है बल्कि विश्व के अर्थतंत्र के लिए भी इस ने योगदान दिया है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक मतभेद पैदा होना सामान्य बात है, चीन की आशा है कि दोनों पक्ष समान बातचीत करने के तरीके से सारे सवालों का समाधान कर सकेंगे। (होवेइ)