संयुक्त राष्ट्र संघ के विकलांग अधिकार संघ के सचिवालय के जिम्मेदार व्यक्ति सुश्री अटो अकिको ने 10 तारीख को कहा कि इधर के वर्षों में चीन में विकलांगों के कार्य में भारी प्रगति हुई है। उन्हें यह महसूस हुआ है कि चीन सरकार विकलांगों के अधिकारों व हितों की रक्षा करने का हर संभव प्रयास कर रही है।
सुश्री अटो अकिको ने मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन सरकार विकलांगों की शिक्षा व रोजगारी को बड़ा महत्व देती है। चीन सरकार विकलांगों के हितों व कल्याण की रक्षा करने का हर संभव प्रयास कर रही है और विकलांगों के कार्य का विकास करने को बहुत महत्वपूर्ण मानती है।
हालिया पैरा ऑलंपिक गांव का दौरा करने के बारे में सुश्री अटो अकिको ने कहा कि पैरा ऑलंपिक गांव में विभिन्न उपकरणों के डिजाईन व सुविधाएं बहुत आश्चर्यजनक हैं, जो अभूतपूर्व हैं। (श्याओयांग)