2008-09-11 19:12:10

चीन के वनछवान में भूकंप मुकाबला व राहत कार्य में नयी प्रगति

चीनी राज्य परिषद के प्रेस दफ्तर ने चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के मुख्यालय के आदेश पर यह सूचना जारी की कि चीनी नागरिक मामला विभाग की रिपोर्ट में 11 सितम्बर को 12 बजे तक चीन के स्छवान प्रांत के वनछवान में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 69 हजार 2 सौ 26 तक पहुंच गई और अन्य 17 हजार 9 सौ 23 लापता हैं।

चीनी निवास व शहरी ग्रामीण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 10 सितम्बर तक, भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में अंतरिम मकानों का निर्माण पूरा हो गया है और कुल मिलाकर 67 लाख 7 हजार 131 सेटों का निर्माण किया गया है। चीनी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितम्बर को 12 बजे तक, चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कुल मिलाकर 67 अरब 50 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डाली है।

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितम्बर को 12 बजे तक, चीन ने कुल मिलाकर देश विदेश के विभिन्न तबकों से 59 अरब 30 करोड़ चीनी य्वान की धनराशि और सामग्री का चंदा हासिल किया है। (श्याओयांग)