2008-09-11 19:04:30

चीन ने ऑलंपिक की आतंकवाद विरोधी समस्या पर चीन को भारी समर्थन व सहयोग देने वाले देशों की प्रशंसा की

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा ऑलंपिक की आतंकवाद विरोधी समस्या पर चीन को दिये गए समर्थन व सहयोग की प्रशंसा करता है। चीन समानता व सहयोग और आपसी लाभ वाले आधार पर विभिन्न पक्षों के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग करने को तैयार है और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर प्रहार करने और दुनिया की सुरक्षा व स्थिरता की रक्षा करना चाहता है।

उसी दिन, अमरीका में 11 सितम्बर आतंकवादी हमले की घटना की सातवीं वर्षगांठ है। सुश्री च्यांग य्वू ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में उक्त बात कही।

सुश्री च्यांग य्वू ने यह दोहराया कि चीन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी परिस्थिति अभी भी गंभीर है। आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिन्होंने विभिन्न देशों की सुरक्षा व स्थिरता को गंभीर खतरा पहुंचाया है। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय देशों के लिए खतरा है। चीन हमेशा हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद विरोध के अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने का सक्रिय आह्वान करता है। चीन का रूख है कि संयुक्त राष्ट्र संघ प्रमुख भूमिका अदा करके आतंकवाद विरोधी समस्या पर दोहरे मापदंड अपनाने का विरोध करे और आतंकवाद को विशेष जाति या धर्म से जोड़ने का विरोध करने का पक्षधर रहे ।(श्याओयांग)