2008-09-11 18:30:30

भारत के कुछ अखबारों  में पेइचिंग में आयोजित पैरालंपिक खेल की प्रशंसा

भारत के कुछ अखबारों ने पेइचिंग में आयोजित पैरालंपिक खेल की प्रशंसा करते हुए यह रिपोर्ट दी है कि अगस्त में ओलंपिक के अभूतपूर्व आयोजन के बाद चीन ने एक बार फिर विश्व को उस वक्त चकाचौंध कर दिया , जब बर्डस नेस्ट स्टेडियम में पैरालंपिक खेलों का उद्धाटन किया गया । 24 अगस्त को समाप्त हुए पेइचिंग ओलंपिक में विश्व भर में करोड़ों लोगों ने इस का भरपूर आनंद उठाया था । इस के एक सप्ताह बाद फिर पेइचिंग इन खेलों के कारण आकर्षण का केंद्र रहेगा । पैरालंपिक के उद्धाटन समारोह के दौरान स्डेडियम पटाखों से गूंज उठा और पूरा आसमान रोशनी से सराबोर हो गया । करीब 150 देशों व क्षेत्रों के चार हजार से ज्यादा एथलीट 20 खेलों में 472 स्वर्ण पदर्कों के लिए एक दूसरे के सामने आये हैं ।

भारतीय लोकमतों के अनुसार पेइचिंग ओलंपिक और पेइचिंग पैरालंपिक दोनों के सफल आयोजन से यह जाहिर है कि चीन विश्व का सांस्कृतिक आकर्षण बना है । पेइचिंग ने न सिर्फ विश्व के बहुत से एथलीटों को खुशियां दिलायी हैं , बल्कि विश्व की जनता को सृजन , शक्ति और सपना की जानकारी दी है । इससब से पेइचिंग ओलंपिक और पेइचिंग पैरालंपिक की सफलता साबित है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040