2008-09-11 18:17:02

चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी पूंजी लगाकर स्छवान प्रांत को विकलांग की स्वास्थ्य संस्था के निर्माण में सहायता देगी

चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी की योजना है कि वह रेड क्रॉस की प्यार नामक स्वास्थ्य सहायता परियोजना के लिए 6 करोड़ 50 लाख य्वान की पूंजी लगाएगी, जिससे स्छवान प्रांत को विकलांग स्वास्थ्य सुधार संस्था के निर्माण में सहायता देकर भूकंप में घायल हुए लोगों व विकलांगों को मदद दी जाएगी।

यह खबर 10 तारीख को पेइचिंग में आयोजित स्छवान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की रेड क्रॉस की प्यार नामक स्वास्थ्य सहायता परियोजना के हस्ताक्षर समारोह में मिली है।

सूत्रों के अनुसार रेड क्रॉस की प्यार नामक स्वास्थ्य सहायता परियोजना का प्रमुख विषय है आबा व क्वांग युन आदि स्छवान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में सेवा केंद्र की स्थापना करके विकलांगों के लिए सहायता देने वाले उपकरणों की सेवा प्रदान करना, स्छवान प्रांत के आबा के तिब्बत जाति व छांग जाति के स्वायत्त पिफेक्चरों में भूकंप में घायल हुए लोगों के सुधार केंद्र की स्थापना करना और ग्रामीण क्षेत्रों के विकलांगों को सहायता देने के लिए 129 गांवों में स्वास्थ केंद्रों की स्थापना करना।