2008-09-11 17:57:56

आउटसोर्सिंग सेवाएं चीन के आर्थिक विकास का नया इंजन बनेंगी

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के उप मंत्री श्री मा श्यो हुंग ने हाल में श्यामन में आयोजित एक आउटसोर्सिंग उद्यान की विकास संगोष्ठी में कहा कि आउटसोर्सिंग सेवाएं विकासमान देशों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक चुनाव है और चीन के अर्थतंत्र के विकास का नया प्ररेक इंजन भी बनेगा।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष के अगस्त तक, चीन में आउटसोर्सिंग सेवाएं करने वाले कारोबारों की संख्या 2545 तक पहुंची है, आउटसोर्सिंग सेवाएं करने वाले कर्मचारियों की संख्या 3 लाख 90 हजार को पार कर गई है। इस वर्ष के पहले आठ महीनों में आउटसोर्सिंग सेवाओं का निर्यात कंट्रैक्ट की प्राप्त हो चुकी रक्म 4 अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर को पार कर गई है। (श्याओयांग)