2008-09-11 17:46:21

लेखा परीक्षा आयोग के अधिकारी ने कहा कि वनछ्वान भूकंप की राहत रकम व सामग्री का प्रबंध व प्रयोग मुख्य तौर पर अच्छा है

चीनी लेखा परीक्षा आयोग के उपाध्यक्ष श्री यू श्याओ मिंग ने दस तारीख को कहा कि वनछ्वान भूकंप के बाद समाज के विभिन्न जगतों द्वारा अनुदान दी गयी राहत धनराशि व सामग्री का प्रबंध व प्रयोग मुख्य तौर पर अच्छा है। लेखा परीक्षा में पता चली मौजूद समस्याओं का सुधार भी अच्छी तरह से किया जा रहा है।

श्री यू श्याओ मिंग ने चीनी सरकारी वेबसेट व इस के प्रयोक्ता के बीच आदान-प्रदान करते समय कहा कि इस बार की लेखा परीक्षा में राहत रकम व सामग्री पाने वाले कस्बे, गांव व व्यक्ति भी शामिल किए गए है। सरकार व समाज द्वारा दी गयी सारी धनराशि व सामग्री की लेखा परीक्षा की गयी है। (चंद्रिमा)