2008-09-11 15:39:03

पेइचिंग में जो हुआ है , उस से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ हूं

पेइचिंग 2008 पैरा आलम्पिक में हिस्सेदार श्रीलंकाई प्रतिनिधि टीम 6 सितम्बर को पेइचिंग पहुंची। इधर दिनों में वह जहां भी जाती है , वहां उसे पेइचिंग का मैत्रीपूर्ण व मेलमिलापपूर्ण वातावरण महसूस होता है । श्रीलंका की पैरा आलम्पिक प्रतिनिधि टीम के नेता राजीव ने हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि पेइचिंग उन्हें प्रभावित करता है , वे चीनी जनता की उत्साहपूर्ण मैत्री को कभी भी नहीं भूलेंगे । लीजिये सुनिये इस संदर्भ में लिखी गयी एक रिपोर्ट ।

श्रीलंकाई पैरा आलम्पिक प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री राजीव 14 साल से पहले पेइचिंग आये थे । इस बार वे प्रतिनिधि मंडल के नेता के रूप में फिर पेइचिंग आ गये । चीन आने की प्रथम रात को श्री राजीव पेइचिंग पैरा आलम्पिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए । उन्हों ने इस का उल्लेख करते हुए कहा कि पैरा आलम्पिक का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार है , यह असाधारण दृश्य वे सदा के लिये नहीं भूल सकते । उन का कहना है यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि मुझे पेइचिंग 2008 पैरा आलम्पिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने का मौका मिला है , तत्स्थल का आभास सचमुच बहुत अविस्मरणीय है । चीनी कलाकारों ने दिलोजान से विभिन्न देशों के दोस्तों के लिये अनौखा चमत्कृत सांस्कृतिक अभिनय पेश किये है , यह त्यौहार का भव्यदार कुम्भ है ।

इस बार श्री राजीव पिछले दसेक सालों में पेइचिंग में आये जमीन आसमान के परिवर्तनों से अत्यंत प्रभावित हुए हैं । बेशुमार गगनचुम्बी इमारतें लम्बी चौड़ी सड़कों के दोनों किनारों पर खड़ी हुई दिखाई देती हैं , इतना ही नहीं , सड़कों के दोनों किनारों पर सुसज्जित हरित भू दृश्य ने भी इस आधुनिक शहर के लिये चार चांद लगा दिये हैं , हर तरफ फलते फूलते का नजारा नजर आ रहा है । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा 14 साल से पहले की तुलना में पेइचिंग में भारी परिवर्तन हुआ है . शहर की सूरत में नया निखार आया है , मैं कल्पना नहीं कर सकता कि ये सब कुछ आखिर कैसे हुए हैं । मुझे मालूम है कि चीनी जनता ने पेइचिंग पैरा आलम्पिक को सफल बनाने के लिये भारी प्रयास किये हैं ।

श्री राजीव का मानना है कि 2000 सिड्नी पैरा आलम्पिक व 2004 एथेंस पैरा आलम्पिक की तुलना में पेइचिंग पैरा आलम्पिक सब से उच्च स्तरीय भव्यदार समारोह कहने लायक है ।

श्रीलंकाई प्रतिनिधि टीम की चर्चा में श्री राजीव ने कहा कि इस बार श्रीलंकाई प्रतिनिधि टीम में कुल पांच खिलाड़ी , दो कोच और दो सरकारी अधिकारी हैं । पांच खिलाड़ियों में चार प्रथम बार पैरा आलम्पिक में भाग लेने का हकदार हैं और पहली ही बार पेइचिंग आये हैं । पेइचिंग ठहरने के दौरान वे एक तरफ पैरा आलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन दिखा देंगे , दूसरी तरफ नजदीगी से पेइचिंग देखेंगे और चीनी संस्कृति से अच्छी तरह परिचित होंगे ।

हालांकि विकलांग खिलाड़ियों को इधर उधर जाने में काफी बड़ी दिक्ततें होती हैं , पर फिर भी वे इस मौके को हाथ से धोना नहीं चाहते । इसलिये प्रतियोगिता के अवकाश के समय वे पेइचिंग धूमने बाहर जाते हैं । श्री राजीव ने कहा कि पेइचिंग आने के इधर दिनों में खिलाड़ियों को स्नेहपूर्ण ख्याल मिला है । चीनी जनता ने आदरणीय मेहमान के रूप में उन का सत्कार किया ही नहीं , बल्कि विकलांग खिलाड़ियों का स्नेहपूर्ण ख्याल भी रखा है । उन्हों ने कहा खिलाड़ी अपनी शारीरिक असमर्थता की वजह से काफी चिंतित है कि कहीं यहां पर दिक्कत पैदा न हो । पर वास्तव में पेइचिंग के हर क्षेत्र में विकलांग खिलाड़ियों के लिये अबाधित संस्थापन लगाये गय़े हैं , इन सुविधाजनक संस्थापनों से उन की चिन्ताएं दूर हो गयी हैं ।

पैरा आलम्पिक गांव की चर्चा करते हुए श्री राजीव ने कहा यहां पर हमें शुद्ध स्वादिष्ट चीनी खाना खाने को मिला है , चीनी जनता बहुत होशियार है , मुझे पता नहीं है कि इतने अधिक विविधतापूर्ण बढ़िया भोजन कैसे पकाये जाते हैं ।

श्री राजीव ने पैरा आलम्पिक के स्वयंसेवकों की प्रशंसा में कहा मैं ने इतने उत्साहित मेहमाननवाज स्वयंसेवकों को कभी भी नहीं देखा है , उन की बढ़िया सेवाओं ने हमें बड़ा सुखद दिला है ।