2008-09-11 13:37:38
दस तारीख को पेइचिंग पैरा ओलंपिक की प्रतियोगिताओं की स्थिति
दस तारीख को पेइचिंग पैरा ओलंपिक मैच का चौथा दिन है। उसी दिन कुल 46 स्वर्ण पदक हासिल हुए। उन में चीनी प्रतिनिधि मंडल आठ स्वर्ण-पदक प्राप्त करके स्वर्ण-पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा। ब्रिटेन, अमरीका, उक्रेन, रूस क्रमशः स्वर्ण-पदक तालिका में दूसरे से पांचवें तक स्थान पर रहे।
ग्यारह तारीख को पेइचिंग पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता का पांचवां दिन है। इस दिन 44 स्वर्ण पदक हासिल होंगे। उन में टेबल-टेनिस व तैराकी की प्रतियोगिताओं में 11 व 13 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। चीनी पैरा-ओलंपिक टेबल-टेनिस टीम के लिए इस से पहले की प्रतियोगिता में दो स्वर्ण-पदक प्राप्त होना सुनिश्चित हुआ है, और तीन छोटे इवेंटों की फ़ाइनल प्रतियोगिता में भी प्रवेश किया है। ग्यारह तारीख को रोइंग प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। इस में भाग लेने वाले सभी चीनी खिलाड़ियों ने फ़ाईनल प्रतियोगिता में प्रवेश किया।
उन के अलावा ग्यारह तारीख को भारोत्तोलन, घुड़सवारी, फुटबाल आदि इवेंट भी आगे चलेंगे। (चंद्रिमा)