सिंगापुर के अखबार लिए ह जो बाओ ने 10 सितंबर को संपादकीय लेख जारी कर कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड 6 सितंबर को चीनी राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्डस नेस्ट में उद्घाटित हुआ है, जिसमें शानदार कार्यक्रम लोगों को देखने को मिला है और वे सब बहुत बहुत प्रभावित हुए हैं। चीन द्वारा हर क्षेत्र में विभिन्न देशों व क्षेत्रों के विकलांग खिलाड़ियों को प्रदान की गई सेवा ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है।
संपादकीय लेख में कहा गया है कि इस से पहले के पेइचिंग ऑलंपियाड के मुकाबले चीन ने पैरा ऑलंपियाड पर भी एकजैसा ध्यान दिया है और कुछ क्षेत्रों के तैयारी के काम व सेवा पेइचिंग ऑलंपियाड से भी अच्छी है। दैनिक सेवा, आपूर्ति सहायता व संबंधित संस्थापनों आदि के क्षेत्रों में चीन का काम अच्छा है, जिससे खिलाड़ी बहुत खुश हैं।
संपादकीय लेख में यह भी कहा गया है कि पैरा ऑलंपियाड के गांव व सभी स्टेडियमों के बाधा रहित डिज़ाइन और पेशेवर स्वयंसेवकों के कामों से लोगों को यह महसूस हुआ है कि चीन संजीदगी से आयोजन का काम कर रहा है, जिससे जीवन का सम्मान प्रतिबिंबित हुआ है।
(वनिता)