बंगलादेश के अखबार द डेली शोंगबाद पत्रिका के खेल संवाददाता श्री सलाहुद्दीन ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को देखने के बाद कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है।
श्री सालाहुद्दीन ने कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह देखने के बाद मुझे बड़ी खुशी हुई है। मैं चीन सरकार व चीनी जनता के प्रति आदर प्रकट करना चाहता हूं। उन की कोशिशों के जरिए इस शानदार पैरा ऑलंपियाड का तैयारी काम किया गया। मैं बहुत प्रभावित हूं। पेइचिंग ऑलंपियाड व पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड से लोग पेइचिंग को याद करेंगे।
श्री सलाहुद्दीन ने यह भी कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड व पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड से विश्व के लोगों के लिए एक रिकार्ड बनाया गया है और भावी ऑलंपियाड के आयोजक देशों को इस से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के संवाददाता ने मुझे बताया कि पेइचिंग ऑलंपियाड व पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड से उन्होंने बहुत सीखा है, जिससे लंदन ऑलंपियाड के तैयारी के कामों के लिए लाभ मिलेगा। मेरा विचार है कि पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी ने बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कीं हैं।
(वनिता)