तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बिजली उद्याग ब्यूरो के अध्यक्ष श्री वांग छींग ह्वा ने हाल ही में परिचय देते हुए कहा कि अब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बिजली का प्रयोग करने वालों की संख्या 19 लाख 30 हजार तक पहुंच गयी है, जो कुल जनसंख्या का 70 प्रतिशत है। यह संख्या सुधार व खुलेपन कार्य के आरंभ से लगभग चौगुना बढ़ गयी है।
श्री वांग छींग ह्वा ने कहा कि वर्ष 1978 में तिब्बत में बिजली का प्रयोग करने वालों की संख्या लगभग पांच लाख थी। लेकिन सारे स्वायत्त प्रदेश में बिजली उत्पादन की कुल क्षमता केवल 40 हजार से ज्यादा किलोवाट थी। तीस वर्षों में देश ने लगातार तिब्बत में बिजली उद्याग के विकास का समर्थन किया , और बड़ी पूंजी लगा कर यांग बा चिन आदि बड़ी संख्या में बिजली उत्पादन कारोबारों की स्थापना की। कुछ काऊंटियों व गांवों में भी क्रमशः लघु पन बिजली घरों व सौर ऊर्जा बिजली स्टेशनों की स्थापना की गयी।
अब तिब्बत में विभिन्न प्रकार के बिजली उत्पादन की कुल क्षमता 6 लाख 70 हजार से ज्यादा किलोवाट है, जो सुधार व खुलेपन के आरंभ से दस गुना बढ़ गयी है। (चंद्रिमा)