2008-09-09 18:53:56

चीन-अमेरिका वाणिज्य और व्यापार संयुक्त कमेटी का 19वां सम्मेलन अगले सप्ताह लॉस एंजेल्स में आयोजित होगा

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 9 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और अमेरिका के निर्णय के अनुसार, चीन-अमेरिका वाणिज्य और व्यापार संयुक्त कमेटी का 19वां सम्मेलन 16 तारीख को अमेरिकी लॉस एंजेल्स में आयोजित होगा। चीन के उप प्रधान मंत्री श्री वान्ग छी श्यान और अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के मंत्री श्री गूटिएरेज़ और अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय की व्यापार प्रतिनिधि सुश्री सुसान इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और दोनों देशों की सरकारों के संबंधित अधिकारी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

चीन-अमेरिका वाणिज्य और व्यापार संयुक्त कमेटी वर्ष 1983 स्थापित की गयी थी, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की सर्वोच्च स्तरीय मशविरा व्यवस्था है। 20 साल से अधिक समय में दोनों देशों की मित्रता,द्विपक्षीय व्यापार सहयोग बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार के स्वस्थ विकास की रक्षा करने में इस संयुक्त कमेटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ( होवेइ)