2008-09-09 18:32:50

चीन आशा करता है कि छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष संबंधित सवालों का यथाशीघ्र ही समाधान करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने नौ तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन आशा करता है कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष संपर्क बरकरार रखेंगे, संबंधित सवालों का यथाशीघ्र ही अच्छी तरह समाधान करेंगे, चतुर्मुखी व उचित रूप से दूसरे चरण की बाकी कार्रवाईयों को पूरा करेंगे, ताकि वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

इधर के दिनों में चीन के उप विदेश मंत्री, छह पक्षीय वार्ता की चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता वू दा वेई ने अलग-अलग तौर पर पेइचिंग में आए अमरीका, कोरिया गणराज्य व जापान तीन पक्षों के प्रतिनिधि मंडलों के नेताओं , चीन स्थित जनवादी कोरियाई व रूसी राजदूतों से मुलाकातें कीं और उन के साथ छह पक्षीय वार्ता की वर्तमान परिस्थिति तथा अगले प्रयास की दिशा पर लाभदायक विचार-विमर्श किया। सुश्री च्यांग य्वू ने उसी दिन आयोजित विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय उक्त बात कही।

सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि छह पक्षीय वार्ता का अध्यक्ष देश होने के नाते, चीन हमेशा संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क बरकरार रखता आया है। (श्याओयांग)