पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के सह- अध्यक्ष श्री जरदारी ने 9 तारीख को इस्लामाबाद में राष्ट्रपति के पद ग्रहण की शपथ ली। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने उसी दिन पेइचिंग में कहा कि चीन श्री जरदारी को पाकिस्तानी राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता है।
सुश्री चांग यू ने चीनी विदेश मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि पाक सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान सामाजिक स्थिरता और आर्थिक विकास का रुझान आगे बनाए रखेगा। चीन-पाकिस्तान रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंधों में नया विकास होगा।
पाकिस्तान चुनाव कमेटी ने 6 तारीख की रात को राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम जारी कर पीपीपी के सह-अध्यक्ष श्री जरदारी के नए राष्ट्रपति बनने की घोषणा की। चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 7 तारीख को श्री जरदारी के नाम तार भेज कर उन्हें बधाई दी थी । ( होवेइ)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |