2008-09-10 16:21:59

चीन में सब से बड़ा संरक्षित पुराना शाही निर्माण समूह

चीनी पुराना शाही प्रासाद यानी राज्य शाही महल ईस्वीं 1406 में स्थापित शुरु हुआ । इस राज्य शाही महल में कुल 24 राजा रहते थे । यह शाही महल मौजूदा चीन में सब से बड़ा संरक्षित पुराना निर्माण समूह माना जाता है। इस शाही महल के निर्माण में 14 साल लगे और वह अपनी चमकदार व आलीशान विशेषता की वजह से अमरीका के हवाईट होऊस और रूस के क्रेमिलिल महल समेत विश्व के पांच भव्यदार महल माने जाते हैं । अब पुराने शाही प्रासाद ने म्युजियम का रूप लिया है , जहां हजारों लाखों विविधतापूर्ण सांस्कृतिक पुराने अवशेष भी सुरक्षित हुए हैं । पुराने शाही प्रासाद में उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 960 मीटर है , जबकि पश्चिम से पूर्व तक की चौड़ाई 760 मीटर है , कुल 9 हजार से अधिक कमान स्थापित हुए हैं , पूरे राज्य महल की बाह्य चार दीवार दस मीटर ऊंची है , इस चार दीवार के बाहर 52 मीटर चौड़ी रक्षा नदी भी खोदी गयी है । दूर से देखा जाए , तो यह राजमहल अत्यंत शानदार नजर आता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह को बखूबी अंजाम देने के लिये पेइचिंग शहर के विभिन्न संबंधित विभागों ने अपनी शक्तियों को जुटाने में होड़ सी लगायी हैं , क्योंकि मौके पर बड़ी तादाद में देशी विदेशी दर्शक प्रतियोगिताओं को देखने के लिये पेइचिंग शहर ठहरेंगे । प्रतियोगिताएं देखने के अलावा विश्व सांस्कृतिक विरासत के रूप में विख्यात पेइचिंग पुराने शाही प्रासाद भी इन देशी विदेशी पर्यटकों का मनचाहा दर्शनीय स्थल भी है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ इसी विश्वविख्यात पुराने प्रासाद का दौरा करने जा रहे हैं।

चीनी पुराना शाही प्रासाद यानी राज्य शाही महल ईस्वीं 1406 में स्थापित शुरु हुआ । इस राज्य शाही महल में कुल 24 राजा रहते थे । यह शाही महल मौजूदा चीन में सब से बड़ा संरक्षित पुराना निर्माण समूह माना जाता है। इस शाही महल के निर्माण में 14 साल लगे और वह अपनी चमकदार व आलीशान विशेषता की वजह से अमरीका के हवाईट होऊस और रूस के क्रेमिलिल महल समेत विश्व के पांच भव्यदार महल माने जाते हैं । अब पुराने शाही प्रासाद ने म्युजियम का रूप लिया है , जहां हजारों लाखों विविधतापूर्ण सांस्कृतिक पुराने अवशेष भी सुरक्षित हुए हैं ।

पुराने शाही प्रासाद में उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 960 मीटर है , जबकि पश्चिम से पूर्व तक की चौड़ाई 760 मीटर है , कुल 9 हजार से अधिक कमान स्थापित हुए हैं , पूरे राज्य महल की बाह्य चार दीवार दस मीटर ऊंची है , इस चार दीवार के बाहर 52 मीटर चौड़ी रक्षा नदी भी खोदी गयी है । दूर से देखा जाए , तो यह राजमहल अत्यंत शानदार नजर आता है।

गाईट चांग च्वान को राज्य महल में काम किये हुए पांच साल हो गये हैं । उस की सिफारिश से हम ने एक बढ़िया पर्यटन लाइन का विकल्प किया ।

गाइड सुश्री चांग च्वान ने कहा कि यहां का दौरा करने का सीमित समय होने की वजह से पर्यटक आम तौर पर दक्षिण द्वार के वू मन में प्रवेश कर सीधे शन वू मन से बाहर निकलते हैं । इस पर्यटन लाइन में बीचोंबीच रोड और महा रानी त्स सी के महल भी शामिल हैं । विदेशी पर्यटक महा रानी त्स सी के बारे में कुछ न कुछ जानते हैं । इसी पर्यटन लाइन से पर्यटक रानी त्स सी के रहने वाले महल छू श्यू और पर्दे के पीछ शासन करने वाले यांग शिन महल को देख सकते हैं ।

गाईट सुश्री चांग च्वान ने जिस बीचोंबीच रोड का उल्लेख किया है , वह इस पुराने शाही प्रासाद के बीच में स्थित है । इस लाइन का अनुसरण करते हुए पर्यटक थाई हो महल , चुंग हो महल और पो हो महल इन तीनों महत्वपूर्ण महलों को देख सकते हैं । ये तीन महल ऐसी विशेष जगह हैं , जहां तत्काल में राजा देश का शासन करते थे और आदेश देते थे , चीनी ऐतिहासिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अनेक अहम निर्णय यहां पर किये गये थे । फिर आगे चलकर पर्यटकों को राजाओं व रानियों के रहने वाले महल देखने को मिलते हैं । अंत में पर्यटक शाही बगीचे में प्रविष्ट हो जाते हैं । यह शाही बगीचा शाही परिवार जनों का क्रीड़ा व विश्राम करने का स्थल था । कहा जाता है कि राजा छ्येन लुंग को दक्षिण चीन के दौरे पर मनोहर प्राकृतिक दृश्य और सुंदर बगीचेनुमा उद्यान से बहुत लगाव था , फिर राज्य महल में लौटने के बाद दक्षिण चीन के बगीचेनुमा उद्यान की विशेषताओं के आधार पर यह शाही बगीचा स्थापित हो गया । ब्रिटेन से आय़ी पर्यटक सुश्री गेम्स ने पुराने शाही प्रासाद का दौरा करने के बाद कहा कि मुझे यहां बहुत सुंदर लगता है । पहले मैं ने अंतिम राजा नामक फिल्म में जिस पुराने शाही प्रासाद को देखा था , यहां का असली शाही बगीचा उस फिल्म में दिखाये गये बगीचे से कहीं अधिक सुंदर और चमत्कृत है ।