2008-09-09 15:33:42

धार योद्धा ने नेस्ट बर्ड स्टेडियम में असाधारण प्रदर्शन दिखाया

8 अगस्त को पेइचिंग पैरा आलम्पिक के सभी एथलेटिक मैच शुरु हो गये , पुरुष सौ मीटर –टी 44 स्तरीय प्रारम्भिक प्रतियोगिता में धार योद्धा के नाम से नामी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ओस्कर सब से चर्चित हुए हैं । दक्षिण अफ्रीकी हरित मैच पोशाक पहने ओस्कर ने टी 44 स्तरीय पुरुष सौ मीटर दौड़ में 11.16 सैकंड से 9 अगस्त की रात को होने वाले फाइल मैच में भाग लेने का अधिकार प्राप्त किया ।

बचपन से दोनों पैरों से वंचित ओस्कर एक असाधारण खिलाड़ी बनने और खेलकूद से प्यार करने की आशा बांधे हुए हैं । वे अनेक बार दक्षिण अफ्रीका में सामान्य स्वस्थ लोगों के मैचों में चैम्पियनशीपें जीतकर विश्व में सब से तेज पैरों रहित उड़ने वाले व्यक्ति के नाम से विश्वविख्यात हैं । ओस्कर ने विकलांग पुरुष सौ मीटर दौड़ में 10.91 सैकंड का विश्व रिकार्ड कायम किया और पेइचिंग पैरा आलम्पिक से पहले उन्हों ने 26 बार विकलांग विश्व रिकार्ड तोड़ दिया । वे नौ अगस्त को होने वाले फाइनल मैच पर आशाप्रद हैं । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा

मुझे तीव्र उम्मीद है कि कल मैं फाइनल मैच में 11 मिनट से कम समय दौड़ने में सफल हो पाउंगा , आज रात को यह मेरा लक्ष्य भी है , पर कोईबात नहीं , कल धावक ब्रैअन के साथ प्रतिस्पर्द्धा में मैं यह लक्ष्य प्राप्त कर लूंगा ।

कुछ समय से पहले पेइचिंग आलम्पिक चुनिंदा प्रतियोगिता में केवल एक मिनट के फर्क से धावक ओस्कर आलम्पिक में भाग लेने से वंचित हुए , लेकिन इस खेल प्रतिभाशाली ने आलम्पिक में भाग लेने का इरादा नहीं छोड़ा ।

दुर्भाग्य की बात है कि मैं ने पेइचिंग आलम्पिक खेलकूद समारोह में भाग लेने की हैसियत प्राप्त नहीं की , दोष अपना ही है . पर एक न एक दिन मेरी यह तमन्ना पूरी होगी , यह मेरा बराबर लक्ष्य होगा । साथ ही मुझे भी खुशी है कि आज रात को मैं ने यहा पर प्रतियोगिता में भाग लिया है ।

धावक ओस्कर ने कहा कि पेइचिंग ने उन पर अत्यंत खूबसूरत छाप छोड़ रखी है ।

मुझे विश्वास करने का साहस नहीं है कि मैं पेइचिंग आकर दोस्तों के साथ पैरा आलम्पिक खेलकूद समारोह में भाग ले रहा हूं । मौजूदा पैरा आलम्पिक के लिये चीन द्वारा किये गये तैयारी काम मेरी कल्पना से बाहर हैं । मैं सोच नहीं सकता कि मौजूदा मैच पहले के जितने मैचों से कहीं अधिक बेहतर है , निस्संदेह यह मेरे जीवन में एक अविस्मरणीय दौर होगा । मैं आने वाले मैचों की प्रतीक्षा कर रहा हूं ।

चार साल से पहले एथेंस पैरा आलम्पिक में ओस्कर ने एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीत लिये । मौजूदा पेइचिंग पैरा अलम्पिक में उन्हों ने तीन स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य बनाया । 9 सितम्बर को धावक आस्कर पेइचिंग नेस्ट बर्ड स्टेडियम में अपना प्रथम स्वर्ण पदक बटोरने को तैयार हैं ।