2008-09-08 17:43:53

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के 60 हजार विकलांगों की स्थित विभिन्न स्तर पर बहाल हुई

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकलांग संघ से मिली खबर के अनुसार इधर के 5 सालों में विकलांगों को सहायता देने वाले उपकरणों की सेवा, मोतियाबिन्द का आपरेशन, बहरे बच्चों के भाषा प्रशिक्षण से 60 हजार विकलांगों को लाभ मिला है और उन की स्थित विभिन्न स्तर पर सुधर गयी है।

सूत्रों के अनुसार तिब्बत में विकलांगों को सहायता देने वाले उपकरणों की सेवा के 5 स्टेशनों की स्थापना की गई है और 2400 से अधिक विकलांगों को सहायता देने वाले उपकरण प्रदान किए गए हैं और 21 हजार 6 सौ विकलांगों की स्थिति बहाल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में मोतियाबिन्द ऑपरेशन केंद्रों की स्थापना करके वहां चिकित्सा संस्थापन भी प्रदान किए गए हैं और 25 हजार लोगों के लिए मोतियाबिन्द के आपरेशन किए गए हैं।

तिब्बती जाति के नेत्रहीनों व बहरों के लिए तिब्बत में तिब्बती नेत्रहीन भाषा का विकास व शिक्षण के काम का प्रबंध किया गया है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में तिब्बती जाति के नेत्रहीनों व बहरों के स्वास्थ्य सुधार को आगे बढाया गया है।

(वनिता)