स्छवान प्रांत के उप गवर्नर श्री ह्वांग शीओ शांग ने 8 सितंबर को कहा कि वनछवान भूकंप से स्छवान प्रांत में पूंजी लगाने के वातावरण में मूल बदलाव नहीं हुआ है।
श्री ह्वांग शीओ शांग ने दक्षिण चीन के श्या मन शहर में आयोजित 12वें चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक पूंजी निवेश मेले में परिचय देते हुए कहा कि इस साल के पिछले 7 महिनों में स्छवान प्रांत की अनुबंधित विदेशी पूंजी 1.3 गुना अधिक बढ़ गयी है और स्छवान में विश्व के 500 शक्तिशाली उद्योगों में से 140 हो गये हैं।
श्री ह्वांग शीओ शांग ने कहा कि वर्तमान में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की उत्पादन व जीवन व्यवस्था की बहाल हो गई है और राष्ट्रीय अर्थतंत्र की वृद्धि स्थिर व तेज है।
श्री ह्वांग शीओ शांग ने कहा कि वनछवान भूकंप के बाद स्छवान प्रांत के पुनःनिर्माण में 1 खरब 67 अरब य्वान की पूंजी चाहिए। भूकंप के बाद स्छवान प्रांत के पुनःनिर्माण से देशी-विदेशी उद्योगों को वाणिज्यिक अवसर मिलेंगे। स्छवान प्रांत में पूंजी निवेश करने वाले देशी-विदेशी उद्योग न सिर्फ स्छवान के निर्माण में सहायता देंगे, बल्कि भूकंप के बाद स्छवान प्रांत के पुनःनिर्माण में और ज्यादा विकास भी करेंगे।
(वनिता)