चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के सांस्कृतिक ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, पोताला महल, नोर्बू लिंगका उद्यान और साग्या मठ तीन सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत परियोजना वर्ष 2009 के सितम्बर माह से अक्तूबर माह के बीच पूरी होगी।
पोताला महल, नोर्बू लिंगका उद्यान और साग्या मठ तिब्बत के तीन मशहूर पुरानी भवन समूह हैं। उन की रक्षा की मरम्मत परियोजना के लिए चीन सरकार पूंजी देगी। योजनानुसार, चीन कुल मिलाकर 33 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी देगा। वर्ष 2002 के जून माह में मरम्मत कार्य शुरू हुआ था। पूर्व योजनानुसार मरम्मत परियोजना वर्ष 2007 के जून माह में पूरी होनी थी।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के सांस्कृतिक ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति ने परिचय देते समय बताया कि चूंकि पुरानी इमारतों की मरम्मत के लिए अनेक अनिश्चित तत्व मौजूद हैं। ठंडे मौसम के कारण साल में बहुत सीमित दिन मजदूर काम कर सकते हैं। इसलिए, उपरोक्त तीन सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत परियोजना का काम बीच-बीच में स्थगित होता रहा है। (श्याओयांग)