2008-09-08 15:50:29

चीनी खिलाड़ी तू च्येन फिंग ने पैराआलंपिक का पहला स्वर्ण पदक जीता

पुरूष 100 मीटर एस 3 श्रेणी की फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में 7 तारीख की शाम को राष्ट्रीय तैराकी केन्द्र वाटर क्यूब में भीषण स्पर्धा में चीनी खिलाड़ी तू च्येन फिंग ने एक मिनट 35 सैकंड 21 समय में स्वर्ण पदक जीता है और एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया। वह पैराआलंपिक में चीन के पहले स्वर्ण पदक के विजेता रहे

राष्ट्रीय तैराकी केन्द्र यानी वाटर क्यूब में आयोजित पुरूष की 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराक की एस 3 श्रेणी की प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी तू च्येन फिंग ने इस इवेन्ट का विश्व रिकार्ड तोड़ा और स्वर्ण पदक हासिल किया, यह चीन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पैराआलंपिक में प्राप्त पहला स्वर्ण पदक है। तैराकी पूल से निकलने के बाद श्री तू च्येन फिंग ने हमारे संवाददाता को बताया कि मैच से पहले की रात में वह सो नहीं सकेः हमारे संवाददाता ने सवाल करते हुए कहाः आपको हार्दिक बधाई, आप को इस मैच में अपनी तैराकी कैसी लगी। तू च्येन फिंग ने जवाब देते हुए कहाः मैने बड़ी अच्छी तरह इस बार की तैराकी में अपनी असलीयत भूमिका निभाई है, लेकिन मैं एक रात तक सो नहीं पाया।

चीन के चे च्यांग प्रांत से आए 26 वर्षीय तू च्येन फिंग एक मशहूर तैराकी खिलाड़ी हैं, 2004 के एथन्स पैराआलम्पिक में उन्हे इस इवेन्ट के स्वर्ण पदक से निराश होना पड़ा, उन्होने केवल 50 मीटर बैकस्ट्रोक और 150 मीटर मिश्रत एस 3 श्रेणी के स्वर्ण पदक ही हासिल किए थे, तब से उन्होने अपने दिल में ठान ली थी कि चार साल के बाद पेइचिंग पैराआलंपिक में वह इस इवेन्ट का स्वर्ण लेकर ही रहेगें, चाहे कितनी कीमत क्यों न चुकानी पड़े वह अपना सपना जरूर पूरा करेगें। उन्होने कहा मुझे आखिर के 25 मीटर में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, उक्रेन के खिलाड़ी आहिस्ता आहिस्ता मेरे निकट पहुंच रहे थे, मुझ पर भारी दबाव पड़ा, मेरे लिए अब कोई चारी नहीं रह गया है, न ही मेरे पास सोचने का वक्त, सिर्फ दम लगाकर एक सांस में मुझे पूरी शक्ति से मंजिल तक पहुंचना है, मंजिल तक पहुंचने के बाद में दम भी तोड़ दूं, वो भी मुझे स्वीकार है।

श्री तू च्येन फिंग के इस बार के प्रदर्शन पर यहां तक कि उसके प्रतिद्वन्द्वी, विश्व रिकार्ड कायम करने वाले विजेता, ग्रीस के खिलाड़ी कोसाताकिस ने भी उनकी सराहना करते हुए कहा मेरे ख्याल में आज उसने बड़ी अच्छी तैराकी की है, मैं अपनी हार मानता हूं, हालांकि मैने स्वर्ण पदक नहीं लिया, लेकिन आने वाली स्पर्धाओं में निरंतर पूरी कोशिश करूंगा, तू च्येन ने आज बड़ा अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, वह वाकई तेज तैराक हैं।

पिछले पैराआलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले तू च्येन फिंग , पेइचिंग पैराआलंपिक में पुरूष की 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 50 मीटर फ्रीस्टाइल , 200 मीटर की एस 3 फ्रीस्टाइल प्रतियोगिताओं में नयी चुनौतियों का सामना करेगें। हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।