पेइचिंग 2008 पैराआलंपिक 6 सिम्बर की रात को उद्घाटित हुआ। उदघाटन समारोह में रंगबिरंगी खूबसूरत आतिशबाजी व लोगों को सपनों की दुनिया में ले जाने वाली बदलती रंगारंग व चकाचौंध रोशनियां व मन को लुभाने वाले संगीतो ने दो ओलम्पिक के एकरूप रंगारंग व शानदार आयोजन को बेहतरीन रूप से निखारा है। इस के साथ विकलांग कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उदघाटन समारोह के स्नेहपूर्ण व रौनक भरे माहौल में चार चांद लगाए हैं। उदघाटन समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो ने उदघाटन समारोह की भूरि भूरि प्रशंसा की।
यूगान्डा प्रतिनिधि मंडल के नेता कियागा ने उदघाटन समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक दिल को छू लेने वाला बेहतरीन समारोह था, उसने विकलांग लोगों के स्वस्थ लोगों की तरह समानता महसूस करने व एक साथ मिलजुलकर रहने की भावना को बलपूर्वक प्रतिबिंबित किया है और विकलांग लोगों के जीवन के प्रति हिम्मत व हौसले को बढ़ावा दिया है। उन्होने कहा उदघाटन समारोह के कार्यक्रम बड़े शानदार रहे, इन में बहुत से कार्यक्रमों ने विकलांग लोगों के हौसले को प्रेरित किया है और उनके आत्म-विश्वास को बढ़ावा दिया है।
पुर्तगाल के प्रतिनिधि मंडल के नेता कार्वालो ने उदघाटन समारोह का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि वह एक बेमिसाल समारोह था , उसने दुनिया के लिए मूल्यवान संपदा छोड़ी है। पेइचिंग पैराआलंपिक को पार करना लंदन की एक कठिन समस्या बन गयी है। पेइचिंग और चीनी लोगों को मेरी शुभकामनाए। उन्होने कहा पेइचिंग पैराआलंपिक का उदघाटन समारोह इतिहास के पन्ने में शामिल किया जाएगा। वह एक अभूतपूर्व बेमिसाल भव्य उदघाटन समारोह है।
वियतनाम के प्रतिनिधि मंडल के नेता वी दीफित ने कहा कि पेइचिंग पैराआलंपिक उदघाटन समारोह के कार्यक्रम बहुत ही सफल रहें, उसने विकलांग लोगों को जीवन से प्यार करने व हिम्मत से जीने की भावना को उजागर किया है। उन्होने कहा उदघाटन समारोह की प्रमुख मशाल प्रज्जवलित करने की रस्म में मशालधारक ने विकलांग लोगों की हिम्मत व बहादुरी का आदर्श मिसाल खड़ा किया है।
भारत प्रतिनिधि मंडल के नेता शंकर अय्यर ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इस बार का उदघाटन समारोह शानदार ही नहीं लोगों के हृदय को छू लेने वाला बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उन्होने कहा नेत्र ज्योति खो बैठे प्यानो बजाने वाले कलाकार की चार ऋतु धुन वाकई लजवाब है। अपने को मैंडक के वस्त्र में सजाने वाले बाल समूह चंचल नृत्य बेहद रंगारंग व शानदार रहा, वील कुर्सी पर बैठी प्यारी लड़की का बैले नृत्य भी बहुत ही सुन्दर रहा।
तुर्की प्रतिनिधि मंडल, फ्रांस प्रतिनिधि मंडल व मकाओ आदि प्रतिनिधि मंडलों ने भी पेइचिंग पैराआलंपिक समारोह की प्रशंसा में कहा कि उदघाटन समारोह हाई टैक के प्रयोग में भी कुछ कम नहीं है, विभिन्न प्रकार की चीनी सांस्कृतिक कारकों को इतनी सौन्दर्य तरीके से प्रस्तुत किया है , वे लोगों की यादों में हमेशा के लिए अमिट छवि रहेगी। यह विकलांग लोगों का भव्य त्यौहार है, सभी विकलांग लोग बहुत ही प्रसन्न हैं, उन्होने अपनी काबिलता की सफलता को नजदीक दिल से महसूस किया है।