2008-09-06 22:50:05

पेइचिंग 2008 पैरा ऑलंपिक का शानदार उदघाटन (नवीन)

पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन के 12 दिन के बाद पेइचिंग 2008 पैरा ऑलंपिक 6 सितंबर की रात को उद्घाटित हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के उद्घाटन की घोषणा की ।अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यश्र क्रेवन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए विश्वास जताया कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक अवश्य सफल रहेगा ।

श्री क्रेवन ने कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के 12 दिन के दौरान आप देखेंगे कि विश्व में मौजूद अंतर वास्तव में इतना स्पष्ट नहीं जैसे कि लोग सोचते हैं ।

अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के 162 सदस्यों में से एक सौ सैंतालिस सदस्यों ने इस पैरा ऑलंपिक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजे हैं ।खिलाडियों की संख्या 4000 से ज्यादा है ।पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का पैमाना इतिहास में सब से बडा है ।

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ल्यू छी ने अपने भाषण में कहा कि चीन सरकार व चीनी जनता बडे उत्हास के साथ पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का समर्थन करती है ।हमारी हार्दिक अपेक्षा है कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक खुशी ,मैत्री ,सपना व सफलता का समान उपभोग करने वाला भव्य समारोह होगा ।

वर्ष 2001 में मेजबानी मिलने के बाद पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति और चीन सरकार ने विश्व को वचन दिया था कि स्वंय को पार करने ,घुलमिलकर रहने व समान आन्नद का उपभोग करने को पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का मुख्य शीर्षक तय करेगी और दो ऑलंपिकों को एकरूप में शानदार व रंगारंग बनाने की कोशिश करेगी ।

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की विभिन्न प्रतियोगिताएं पेइचिंग ,छिंग ताओ और हांग कांग में 17 सितंबर तक चलेगा।

मेजबान देश चीन के 300 से अधिक खिलाडी सभी 20 खेलों की स्पर्द्धा में भाग लेंगे। 2004 एथेंस ऑलंपिक में चीनी पैरा ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा था।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040