पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन के 12 दिनों के बाद पेइचिंग 2008 पैरा ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह 6 सितंबर की रात आठ बजे शुरू हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ और अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए ।
अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के 162 सदस्यों में से 147 सदस्यों ने इस पैरा ऑलंपिक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजे हैं। विकलांग खिलाडियों की संख्या 4000 से अधिक है ।इस तरह पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का पैमाना पैरा ऑलंपिक के इतिहास में सब से बडा है । इस के अलावा पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की खेल इवेंटों की संख्या भी सब से ज्यादा है ।
इतिहास में यह पहली बार है कि ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक दोनों एक ही आयोजन समिति द्वारा आयोजित की गयी हैं ।वर्ष 2001 में मेजबानी मिलने के बाद पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति और चीन सरकार ने विश्व को वचन दिया था कि स्वंय को पार करने , घुलमिल कर रहने व समान आन्नद उपभोग करने को पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का मुख्य शीर्षक तय करेगा और दो ऑलंपिकों को एकरूप में शानदार व रंगारंग बनाने की कोशिश करेगा ।
पेइचिंग पैरा ऑलंपिक 17 सितंबर तक चलेगा।
मेजबान देश चीन के 300 से अधिक खिलाडी सभी 20 खेलों की स्पर्द्धा में भाग लेंगे ।2004 एथेंस ऑलंपिक में चीनी पैरा ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा था।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |