वर्ष 2008 ल्हासा शोटोन उत्सव या दही उत्सव 5 तारीख को सफलता से संपन्न हुआ ।
14 मार्च को हुई हिंसक घटना के बाद चालू साल का दही उत्सव ल्हासा का सब से अहम तिब्बती परंपरागत त्यौहार है ।दही उत्सव के दौरान परंपरागत सांस्कृतिक गतिविधियां ,खेल स्पर्द्धाए ,विशेषता वाले वस्तुओं की प्रदर्शनी व आर्थिक व व्यापारिक मेले के अलावा घुडसवारी प्रतियोगिता ,अंतरराष्ट्रीय वाकिंग महासभा ,तिब्बती पर्यटन विकास शिखर सम्मेलन जैसी सिलसिलेवार उच्च कोटि की पर्यटन गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ।
उत्सव के दौरान आयोजित व्यापार व पूंजी निवेश मेले में कुल 53 परियोजनाओं के सहयोग पर समानता संपन्न की गयी जिन की कुल पूंजी 14 अरब 50 करोड़ य्वान है ।
देशी विदेशी उद्यमियों का विचार है कि सात दिवसीय दही उत्सव ने वास्तव में तिब्बत की सुरक्षा की स्थिति का फिर निरीक्षण किया है । इस से जाहिर है कि तिब्बत की आर्थिक व सामाजिक स्थिति तीन महीने पहले की तरह बहाल हो चुकी है ।