चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ और अपनी पत्नी ने 6 सितंबर के दोपहर को पेइचिंग पैरा आलंपिक में भाग लेने वाले माननीय महमानों के स्वागत के लिए दावत दिलाया ।
श्री हू चिन ताओ ने सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2001 में पैरा ऑलंपिक की मेजबानी मिलने के बाद चीन सरकार और चीनी जनता ने अपने वचन का पालन कर दो ऑलंपिकों को शानदार बनाने की मांग के मुतबाकि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की तैयारी की पूरी कोशिश की ।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक अवश्य ही विशेषता व ऊंचे स्तर वाला होगा ।विभिन्न देशों के विकलांगों के आपस में पारस्परिक समझ व मैत्री बढाने के लिए पेइचिंग पैरा ऑलंपिक विश्व विकलांग खेल कार्य को अत्यंत मूल्यवान संपत्ति छोडेगा ।
श्री हू चिन ताओ ने बल देकर कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का मौका पकडकर चीन विकलांगों के अधिकार व हित की सुरक्षा में लगेगा और सामाजिक जीवन में विकलांगों की समान हिस्सेदारी और आर्थिक व सामाजिक विकास की उपलब्धियों का समान उपभोग को सुनिश्चित करेगा ।
अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष फिलिप क्रेवन ,अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के माननीय अध्यक्ष समरांच समेत 120 से अधिक देशी विदेशी महमानों ने इस सत्कार समारोह में भाग लिया ।