2008-09-05 17:28:44

आर्थिक विकास बढ़ाने के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 22 औद्योगिक परियोजनाएं तय कीं

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक परिषद के प्रधान ली चन ने हाल में कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश 22 औद्योगिक परियोजनाओं के लिए 21 अरब 17 करोड़ य्वान की पूंजी लगाएगा, ताकि स्थानीय उद्योग व अर्थतंत्र के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

सूत्रों के अनुसार इन 22 परियोजना में खनन, निर्माण, दवा, खाद्य व औद्योगिक पार्क का निर्माण शामिल है।

श्री ली चन ने कहा कि तिब्बत में औद्योगिक अर्थतंत्र कमजोर है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश जी. डी. पी. में इस का अनुपात बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठाएगा।

अनुमान है कि ये 22 परियोजना भावी 3 से 5 सालों में पूरी होंगी। अब तक इन में से 9 परियोजनाओं का निर्माण शुरू हो गया है। वर्ष 2008 के अंत तक कुल मिलाकर 5 अरब 90 करोड़ की पूंजी लगाई जाएगी। (ललिता)