चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार तिब्बत भावी तीन साल में पूर्वी व उत्तर तिब्बत में भूकंप निगरानी जाल स्थापित करेगा ताकि तिब्बत में भूंकप की भविष्यवाणी व निगरानी की क्षमता बढायी जा सके ।
सूत्रों के अनुसार इस परियोजना को पूरा करने के बाद तिब्बत रियक्टर स्केल पर 3.5 डिग्री वाले भूकंप का स्टीक स्थान निर्धारित किया जा सकेगा और जल संसाधन व खनिज संसाधन के विकास और बडी परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूकंप से संबंधित आंकडे हासिल किए जा सकेंगे ।
अब तिब्बत में इस भूंकप निगरानी जाल का निर्माण आरंभ हुआ है ।वर्ष 2008 में श्वांग हू ,नी मा व तिंग छिंग भूकंप स्टेशनों का निर्माण पूरा किया जाएगा।