2008-09-05 17:07:58

पेइचिंग पैरा ओलंपिक में भाग लेने आए इटाली के प्रतिनिधि मंडल के नेता पेनकाली के साथ साक्षात्कार

पेइचिंग पैरा ओलंपिक 6 सितम्बर को उद्घाटित होगा । पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले इटाली के प्रतिनिधि मंडल के कुछ सदस्य पेइचिंग आ चुके हैं । इटाली की पैरा ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष, पैरा ओलंपिक प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री लुका पेनकाली चार तारीख को पेइचिंग के लिए रवाना हुए थे। मौके पर रोम हवाई अड्डे पर उन्हों ने वहां स्थित सी आर आई संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि पेइचिंग पैरा ओलंपिक पेइचिंग ओलंपिक की भांति ही शानदार होगा।

श्री पेनकाली के अनुसार इस बार पेइचिंग पैरा ओलंपिक में इटाली कुल 84 खिलाड़ी भेजेगा , जो ट्रेक एंड फील्ड , साइकिल , रॉविंग , जूडो , तैराकी , तलवारबाजी , घुड़सवारी , टेबिलटेनिस , निशानेबाजी और सैलिंग आदि 12 खेलों में स्पर्धा करेंगे । एथेन्य पैरा ओलंपिक में इटाली के प्रतिनिधि मंडल ने कुल चार स्वर्ण , आठ रजत व सात कांस्य पदक जीते थे । पेइचिंग पैरा ओलंपिक में इटाली के लक्ष्य की चर्चा में श्री पेनकाली ने कहाः

हमारा लक्ष्य निश्चित किया गया है , किन्तु उसे साकार कर सकना या नहीं, यह अभी पता नहीं है । पर हम ने अच्छी तैयारी की है और हम 15 पदक जीतने की कोशिश करेंगे । पदकों के रंग इतने ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होंगे, फिर भी जितना ज्यादा स्वर्ण पदक मिले, उतना अच्छा होगा । हमारे लिए अहम बात है 15 पदकों के साथ स्वदेश लौटना। हम ने कड़ाई से खिलाड़ियों का चयन किया है , हम पैरा ओलंपिक के 20 खेलों में से 12 में भाग लेंगे । हम साइकिल, तैराकी, तलवारबाजी , टेनिस और ट्रेक एंड फील्ड में श्रेष्ठता रखते हैं ।

इटाली की पैरा ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते श्री पेनकाली न केवल पेइचिंग पैरा ओलंपिक में इटाली की उपलब्धि पर ध्यान देते हैं , साथ ही वह इस पर भी बड़ा ध्यान देते हैं कि पैरा ओलंपिक इटाली और विश्व के लिए क्या क्या ला देगा । उन्हों ने कहाः

वर्तमान स्थिति में पेइचिंग पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले देशों की संख्या एथेन्य ओलंपिक से 14 ज्यादा हुई और 4000 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे । इस से जाहिर है कि पैरा ओलंपिक विश्व के विभिन्न देशों व इलाकों में फैल गया है और उस का सम्मान किया गया है । मुझे आशा है कि पेइचिंग पैरा ओलंपिक के बाद विश्व में और अधिक युवा विकलांग लोग खेल पसंद करेंगे । मुझे आशा है कि इटाली अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करेगा , किन्तु अधिक से अधिक युवा विकलांग लोग खेलों में भाग लेंगे , यही हमारे लिए सब से मूल्यवान स्वर्ण पदक होगा । ओलंपिक खेलों में युवाओं की भागीदारी मानव शक्ति की ठोस अभिव्यक्ति है । इस खेल से उम्दा सदिच्छा प्रकट हुई है । मानव विभिन्न प्रकार के रूपों और संसाधनों से जीवन में आए मुश्किलों को दूर कर सकते हैं ।

श्री पेनकाली ने पहले पेइचिंग में आकर ओलंपिक और पैरा ओलंपिक की तैयारी की स्थिति का निरीक्षण किया था । पैरा ओलंपिक के लिए तैयारी के समय ग्रीष्मकालीन पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन व समापन समारोहों को भी देखा था। उन्हों ने पेइचिंग ओलंपिक के संगठन कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्हों ने पेइचिंग ओलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया । उन्हों ने कहा कि पैरा ओलंपिक के एक तैयारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए डेढ साल पहले मैं पेइचिंग आया था । उस समय मुझे अनुभव हुआ था कि पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी का कामकाज बहुत ही संजिदा, गंभीर और बारीकी है । चीन ओलंपिक को श्रेष्ठ बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है । मैं ने पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन व समापन समारोह देखे, वे बहुत शानदारा है । बस खिलाड़ियों का प्रवेश मार्च थोड़ा लम्बा था , लेकिन इस से नहीं बच सकता । क्योंकि 204 देशों व इलाकों के प्रतिनिधि मंडल भाग ले रहे थे । उद्घाटन और समापन समारोहों के कार्यक्रम गहरा अर्थ रखे हुए हैं । पैरा ओलंपिक ओलंपिक के बाद होगा , पेइचिंग ओलंपिक महान ओलंपिक बन गया है , तो पैरा ओलंपिक निश्चय ही पेइचिंग ओलंपिक की तरह शानदार होगा ।