2008-09-05 15:58:30

पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का इंतजार

13वें पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास 4 सितम्बर की रात पेइचिंग राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्डस् नेस्ट में हुआ । इस तरह अब तक रहस्यमय बना यह शानदार उद्घाटन समारोह दर्शकों के सामने दृष्टिगौचर हो गया। समारोह अत्यन्त उत्साहजनक और रोमांचक है । आम दर्शकों से ले कर विभिन्न देशों के मीडिया लोगों तक सभी ने इस शानदार समारोह की तारीफ की ।

चार सितम्बर की रात को, पांच साल का पेइचिंग बच्चा मा चीयंग अपनी मां के साथ बर्डस् नेस्ट आया । इस रात को 13 वें पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास 90 हजार दर्शकों की कुतुहल में शुरू हुआ।

सुश्री मिगडानिए डोमिनगुस क्यूबा टीवी की एक कर्मचारी है . उस ने कहा कि उसे बड़ी खुशी है कि उसे पेइचिंग ओलंपिक के कवरेज के लिए पेइचिंग आने का मौका मिला है और असाधारण अनुभव प्राप्त हुआ है। वे रोज अन्तरराष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग केन्द्र में काम करती है । अब पहली बार है कि वे बर्डस नेस्ट के भीतर आयी । उसे पक्का विश्वास है कि पैरा ओलंपिक पेइचिंग ओलंपिक की भांति बहुत शानदार होगा ।

मेरी नजर में पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों में कठिनाइयों पर विजय पाने का और बड़ा मनोबल और हिम्मत निहित है। मेरी आशा है कि पैरा ओलंपिक पेइचिंग ओलंपिक की ही तरह शानदार होगा । मैं पेइचिंग ओलंपिक के दौरान ही यहां थी, मुझे लगा कि वह एक अतूल्य सुन्दर अनुभव है। मुझे विश्वास है कि पैरा ओलंपिक भी उस की भांति शानदार और लुभावना होगा ।

बुलंद और मधुर धुन के साथ उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास आरंभ हुआ । शांत हुए बर्डस नेस्ट में एकाएक हर्षोल्लास की लहरें दौड़ने लगीं । पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पार करना, समावेश और समान उपभोग की भावना शामिल की गयी है, इसलिए खिलाड़ी सब से पहले समारोह स्थल में आमंत्रित किए गए । महिला सैनिक सुश्री वांग ने कहा कि उद्घाटन समारोह उस के लिए बिलकुल आशातीत है । उस ने कहाः यह उद्घाटन समारोह अत्यन्त रोमांचक और उत्साहित है, बहुत प्रभावशाली और प्रेरक है । मैं ने कल्पना भी नहीं की थी कि आयोजकों ने पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को इतना रोमांचक पेश किया है ।

यह कहा जा सकता है कि पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह ने दर्शकों को भव्य और मनमोहक नृत्य गान देखने का बेजोड़ मौका प्रदान किया है ।

समारोह में विकलांग कलाकारों के सुन्दर अभिनय ने स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को इस कदर प्रभावित कर दिया कि वे सिर्फ बेरोकटोक तालियां बजाने से ही अपना अनुभव जताना श्रेष्ठत्तम समझते हैं। जर्मनी से आए मिचेल जर्मन राष्ट्रीय टीवी द्वारा मौजूदा पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को प्रसारित करने का काम संभालते हैं । एक महीने पहले आयोजित 29 वें पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह ने उन्हें अमिट याद दिलायीः

पेइचिंग ओलंपिक का उद्घाटन समारोह वाकई अभूतपूर्व शानदार और मोहक है, वह सचमुच आश्चर्यजनक है । मैं ने जितने ओलंपिक उद्घाटन समारोह देखे, वह उन में से सब से अच्छा है । मेरी आशा है कि पैरा ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भी पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की ही तरह शानदार होगा । मुझे विश्वास है कि हमें और एक आश्चर्य मिलेगा ।

पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास पैरा ओलंपिक का मशाल हाथोंहाथ आगे बढ़ाये जाने के साथ साथ संपन्न हुआ । इसे देखने के बाद अनेकों दर्शकों के मुंह से यह शब्द निकलाः वाह , अत्यन्त प्रभावित हुआ है । ह्वीलचेयर पर आए श्री तिंग ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह अत्यन्त प्रभावशाली है , अत्यन्त प्रभावशाली है । खास कर अंतिम भाग में विकलांग लोगों द्वारा मशाल की रिले होने और पैरा ओलंपिक ध्वज फहराये जाने का दृश्य बेहद प्रभावकारी है ।

इस समय, चाहे बड़े हो या बच्चे हो, सभी लोग उमंग और उल्लास के सागर में डूबे हुए हैं, इस समय न आयु की सीमा , नहि देशों की सीमा , सभी लोग खुशी और मुस्कान से सरोबर हैं । सभी पैरा ओलंपिक के औपचारिक उद्घाटन की प्रतीक्षा में हैं ।