2008-09-05 10:41:39

स्छवान प्रांत के वनछवान भूकंप की विपत्ति राहत की स्थिति

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने राज्य-परिषद भूकंप कमान के आदेश से जारी एक रिपोर्ट में घोषणा की कि 4 सितंबर को 12 बजे तक स्छवान भूकंप में 69 हजार 226 लोगों की मृत्यु हुई है, 17 हजार 923 लोग लापता हैं।

4 सितंबर को 12 बजे तक विभिन्न स्तरीय सरकारों ने भूकंप राहत के लिए 67 अरब 31 करोड़ 20 लाख य्वान का अनुदान किया। पूरे देश को देश-विदेश से मिली चंदे की धनराशि व राहत सामग्री रकम 59 अरब 30 लाख रही , इस में से भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को कुल 25 अरब 50 करोड़ य्वान भेजी जा चुकी है।
(वनिता)