2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड की मशाल रिले 5 से 6 तारीख को पेइचिंग में आयोजित होगी।
पेइचिंग शहर की कुल 12 किलोमीटर लम्बी पैरा ऑलंपिक मशाल रिले की दौड़ में 240 मशालधारक शरीक होंगे। पैरा ऑलंपियाड की मशाल रिले 5 तारीख सुबह साढे 8 बजे चीन के चुंगह्वा युग मचान में शुरु होगी और 6 तारीख को सुबह पेइचिंग छाओयांग पार्क में समाप्त होने के बाद पवित्र अग्नि चीन के राष्ट्रीय स्टेडियम जाएगी।
28 अगस्त को पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड की पवित्र अग्नि पेइचिंग में प्रज्वलित की जाने के बाद 850 से अधिक मशालधारकों ने दो रास्तों से मशाल रिले में भाग लिया। पेइचिंग से पहले मशाल रिले चीन के शी एन, हुहोहाओत, शेन चेन, छांग शा, वु हान, शांगहाई, नान जीन, छिंग ताओ, ता लिए व रुओ यांग आदि शहरों में आयोजित हुई।
(वनिता)