2008-09-04 18:36:07

चीन की आशा है कि जोर्जिया और रूस बातचीत के जरिए मुठभेड़ का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री यांग यू ने 4 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर्जिया द्वारा रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़े जाने के सवाल पर चीन के रूख पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिए मुठभेड़ का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय बातचीत के लिए सकारात्मक स्थिति तैयार करेगा।

सूत्रों के अनुसार रूस द्वारा दक्षिण ओसेटिया व अब्खाज की स्वतंत्रता स्वीकृत किए जाने के बाद रूस-जोर्जिया संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। जोर्जिया की संसद ने हाल में एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की मांग की। (ललिता)