सुश्री चांग यू ने कहा कि यह गत वर्ष में संयुक्त राष्ट्र संघ की सैन्य व्यय की पारदर्शी व्यवस्था में चीन की हिस्सेदारी होने के बाद यह दूसरी बार है कि संयु्क्त राष्ट्र संघ के सामने सैन्य व्यय की रिपोर्ट पेश की गई है।
सुश्री चांग यू ने यह भी कहा कि रिपोर्ट में वर्ष 2007 में चीन के सैन्य व्यय की कुल रक्म के अलावा इसे कहां-कहां खर्च किया गया है ,यह भी शामिल है। इससे जाहिर है कि चीन सरकार सैन्य पारर्शिता के सवाल पर बड़ा ध्यान देती है और दुनिया के विभिन्न देशों के साथ आपसी सैनिक विश्वास बढ़ाने की कोशिश कर रही है। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |