चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने उद्योग के विकास के लिये हाल में औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। 2009 के अंत तक 3 अरब 50 करोड़ रन मिन बी लगा कर पांच औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इन पांच औद्योगिक क्षेत्रों में एक राष्ट्रीय स्तरीय विकास क्षेत्र यानी लाह्सा आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र व चार काऊंटी स्तरीय औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। तिब्बत इन पांच औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण व पूंजी निवेश तथा परियोजना आदि क्षेत्रों में धन व नीतिगत सुविधाएं प्रदान करेगा।(रूपा)