राजधानी हवाई अड्डे की बाधा मुक्त आवागमन सुविधा अन्तरराष्ट्रीय मापदंड पर खरी उतरी है। इस के निर्माण के लिए हम ने पूरी तरह अन्तरराष्ट्रीय पैरालंपिक कमेटी तथा पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी और चीनी विकलांग संघ के विशेषज्ञों की राय ले ली और एक साल के भीतर 1400 स्थलों को बाधा मुक्त बनाया, जिस के लिए एक करोड़ 20 लाख य्वान की राशि खर्च की ।
अब अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 110 लिंगभेद मुक्त शौचालय और 12 अस्थाई बाधा मुक्त बाथरूम स्थापित हुए हैं , टर्मिनल में नए नए लिफ्ट और एस्केलेटर निर्मित हैं, जिन पर आइने , हैंडिल, नेत्रहीन भाषा के बटन और ओडियो निर्देशन सुविधा लगाये गए हैं । कमजोर नजर वाले लोगों की सेवा के लिए टर्मिनलों के बोर्डिंग द्वारों पर विशेष लाइट व्यवस्था की गयी और गंभीर अपाहिज हुए और तबीयत ठीक नहीं हुए विकलांग यात्रियों के लिए चार मालिश हॉल कायम हुए । विशेषज्ञों की जांच पुष्टि से साबित हुआ है कि वर्तमान में पेइचिंग राजधानी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बाधा मुक्त सुविधा का स्तर निर्धारित मापदंड से ऊंचा है और पूरी तरह पैरा ओलंपिक व विकलांग यात्रियों की आवश्यकता को पूरा कर सकता है।
पैरा ओलंपिक के सदस्यों को सुगम सेवा देने के लिए राजधानी हवाई अड्डे ने पैरा ओलंपिक के प्रतिनिधि मंडलों व टीमों के लिए विशेष रास्ता खोला, जिस से पैरा ओलंपिक खिलाड़ी और ह्लीलचेयर वाले खिलाड़ी अलग से आ जा सकते हैं । हवाई अड्डे में आवागमन की औपचारिकता भी बहुत सरल बनायी गयी है। श्री तुंग ने कहाः
इस सुविधा के जरिए ह्वीलचेयर वाले यात्री विमान से सीधे हवाई अड्डे के अन्दर आ सकते हैं और फिर हवाई अड्डे से चले जा सकते हैं , इस की प्रक्रिया में 40 प्रतिशत का समय किफायत किया जाएगा ।
विशेष रास्ते के अलावा हवाई अड्डे में 9 विशेष पैरा ओलंपिक सुरक्षा जांच रास्ते भी खोले गए, जहां विकलांगों की विशेष स्थिति के मुताबिक सुविधाजनक जांच व्यवस्था कायम की गयी है और मानवता पर प्राथमिकता दी गयी है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |