प्रिय दोस्तो , हमें मालूम है कि चीनी लम्बी दीवार की गिनती नये सात विश्व आश्चर्यों में की जाती है । पर लम्बी दीवार को बड़े रुपाकार , वास्तु सामग्री की भिन्न गुणवत्ता और पुराने इतिहास की वजह से काफी बड़ी क्षति हुई है । इधर सालों में चीनी सरकार बड़ी धन राशि जुटाकर लम्बी दीवार की मरम्मत व संरक्षण करने में तेजी लायी है और आम नागरिकों की सांस्कृतिक ऐतिहासिक अवशेषों की संरक्षण चेतना भी उन्नत हो गयी है। वर्तमान में अधिकांश पर्यटक लम्बी दीवार के दौरे पर पर्यावरण स्वास्थ्य को महत्व देते हैं , ताकि मूल्यवान सांस्कृतिक पुराने अवशेषों को नुकसान पहुंचने न दिया जा सके । साथ ही बहुत से लोग चुपचाप से लम्बी दीवार के संरक्षण में अपनी शक्ति अर्पित करते हैं । पिछले अनेक वर्षों में वे ठोस काम करने की कोशिश करते आये हैं और उन का नाम भी काफी सरल है यानी कूड़े उठाने वाले स्वयंसेवक।
जब हम अपने हाथों कुछ कड़े उठाते हैं , तो पर्यटक हमें देखकर सजगता से यों ही कूड़े भी नहीं छोड़ते , इस तरह हमारा मकसद भी साकार हो गया है। हम अपनी ठोस कार्यवाही से लोगों को पर्यावरण व पुराने अवशेषों का ख्याल रखने की याद दिलाते हैं ।
2006 के अंत में चीन ने लम्बी दीवार का संरक्षण व प्रबंधन नियम जारी किया । चीनी लम्बी दीवार सोसाइटी के उप महा सचिव चांग ची ने कहा राष्ट्रीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो ने पूरी लम्बी दीवार की लम्बाई का पुनः सर्वेक्षण किया , साथ ही राज्य और राष्ट्रीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो ने संबंधित नीति व सिद्धांत और उपाय जारी किये , जाहिर है कि लम्बी दीवार का संरक्षण उत्तरोत्तर बरकरार रहेगा ।
शक्तिशाली ड्रेगन की तरह ऊंचे पर्वतों और गोबी रेगिस्तानों पर पड़ी लम्बी दीवार चीनी राष्ट्र की महान शक्ति और दृढ़ इरादे की अभिव्यक्ति कर रही है और वह चीनी प्राचीन संभ्यता का एक चमकदार निधि ही है ।
पूरी लम्बी दीवार में पेइचिंग की पा ता लिंग व चियू युंग क्वान सेक्शन अभी तक सब से अच्छी तरह सुरक्षित हुए हैं , विदेशी पर्यटक यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं । नयी सदी में चीनी प्राचीन संभ्यता के प्रतीकों में से एक होने के नाते लम्बी दीवार आज भी पहले से अलग विशेष भूमिका निभा रही है । चीनी लम्बी दीवार सोसाइटी के स्थायी उपाध्यक्ष तुंग याओ ह्वी का कहना है आज की लम्बी दीवार मानसिक व भौतिक भूमिका निभा रही है । मानसिक दृष्टि से देखा जाये , तो लम्बी दीवार हमारे लिये राष्ट्रीय गर्वता लायी है , अंतर्राष्ट्रीय जगत में लम्बी दीवार चीन का सूचक शब्द है । हम चीनी लोग अपने पूर्वजों द्वारा रचित मानव जाति की संभ्यता के इस प्रतीक पर गर्व महसूस करते हैं । दूसरी तरफ मानव जाति की संभ्यता की एक प्रतीकात्मक चिन्ह की हैसियत से देश के भीतर हर वर्ष कोई एक करोड पर्यटक लम्बी दीवार का दौरा करते हैं और लाखों विदेशी पर्यटक भी लम्बी दीवार देखने जाते हैं । इसी प्रकार की आवाजाही व मेलमिलाप के जरिये लम्बी दीवार ने एक रमणीय पर्यटन स्थल की हैसियत से हमारे आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये बड़ी प्रेरक भूमिका निभायी है । वह चीन , चीनी राष्ट्र व विश्व की विभिन्न जातियों को एक सूत्र में बांधने का अच्छा फीता ही है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री हेथ ने लम्बी दीवार के दौरे पर कहा कि चीन का अतीत काल व भविष्य बराबर मनमोहक है । लम्बी दीवार पहुंचने पर मुझे लगता है कि लम्बी दीवार फोटो , कसीदाकृतियों और चित्रों में रचित लम्बी दीवार से कहीं अधिक आलीशान दिखायी देती है ।